लोहरदगा रोड में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवती हुई गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिसे इलाज के लिए परिजनो द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जंहा इलाज रत है।मौके पर परिजनों ने बताया कि घायल युवती का नाम सरिता कुमारी है जो मूलतः केरागानी के रहने वाली है, जो सोसो मोड पर किराए के मकान में रहकर उर्मी के एक होटल में काम करती है।वह गंभीर चोटिल है।