महनार थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित सुरहा के समीप बुधवार की रात करीब साढ़े 7 बजे ट्रैक्टर और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक जख्मी हो गया।घटना की सूचना मिलते ही महनार थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।