वीपीकेएएस संस्थान हवालबाग में गुरुवार को ‘‘राज्य से संबंधित प्राथमिकताएं - कृषि शोध योग्य मुद्दे एवं रोडमैप पर परामर्श बैठक’’ के साथ-साथ आगामी विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। शाम करीब 04 बजे तक चली बैठक के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कान्त द्वारा परामर्श बैठक की अवधारणा से अवगत कराया गया।