ग्राम पंचायत बराङा के स्पनेङा गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें डॉ शिवानी चौहान स्टाफ नर्स पूजा ठाकुर,परवीन कुमारी,रजनीश चौहान ने लोगों के सभी प्रकार के टेस्ट किए एवं दवाइयों का वितरण किया जिसमें के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया! शिविर में 33 महिलाओं व 26 पुरूषों की जांच की गई! लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा के लिए सांसद आभार।