एडीजी शहडोल जोन सविता सुहाने ने बुधवार की शाम 7 बजे भालूमाडा थाने का निरीक्षण करते हुए विभिन्न निर्देश दिए गए। इस दौरान थाना प्रभारी संजय खलको ने थाने से संबंधित विभिन्न जानकारी प्रस्तुत की इस दौरान एडीजी ने जरायम, रोजनामचा विभिन्न दस्तावेजों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशदिए।