डुमरिया थानाक्षेत्र के बड़ाबोतला बाजार के आगे डुमरिया गुड़ाबांदा मुख्य सड़क के किनारे शनिवार की एक 16 चक्का बालु लदा हाइवा जेएच05डीएच6392 जमीन में घुसकर पलट गया.जिससे हाईवा में लदा बालु पूरी तरह जमीन में बिखर गया. हाइवा को दो क्रेन तथा एक जेसीबी के सहारे उठाया गया.हाइवा पलटने से जमीन मालिक का काफी नुकसान हुआ है. इस दुर्घटना से चालक व खलासी बाल बाल बचे।