शाहपुरा के निकटवर्ती धनोप माता स्थित राथपूत धर्मशाला में मंगलवार को राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक संस्था प्रधान वाकपीठ का शुभारंभ किया गया। दोपहर में 12:00 बजे करीब इस दो दिवसीय वाकपीठ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान यहां विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय केवल ज्ञान का केंद्र ना होकर संस्कारों की भी पाठशाला होनी चाहिए।