मंगलवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया शैक्षणिक क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बृन्दावनी में कई अनियमितताएं उजागर हुई। जिसमें पाया गया कि 186 बच्चों में से मात्र 52 ही बच्चे उपस्थित पाए गए। पेयजल के लिए पानी की व्यवस्था के लिए लगाया जलमीनार विगत तीन माह से खराब पड़ा है। जिस कारण जलापूर्ति का एक पाइप टूटा हुआ है। पानी टंकी तक नहीं चढ़ने के कारण...