भरथना थाना क्षेत्र के पाली बम्बा मार्ग पर रविवार सुबह करीब 8 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बाबू पुत्र अजब सिंह व अंकित पुत्र संग्राम सिंह, निवासी ग्राम घूमरिया गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक में पेट्रोल डलवाकर घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।