सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहा। शाम 5 बजे कर्मियों ने इनकी जानकारी दी। सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत ये कर्मी अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर धरना पर डटे हुए हैं।कर्मियों ने अस्पताल परिसर में ही धरना स्थल बनाकर अपनी आवाज बुलंद की।।