मंगलवार को चानन प्रखंड में मालिया एवं खुटुपार पंचायत में राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन हुआ पंचायत भवन खुटुपार में आयोजित शिविर में अपराह्न 1 बजे काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई.इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालिया में भी विशेष शिविर का आयोजन हुआ. अंचलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि मालिया में 55 तथा खुटुपार में 59 आवेदन प्राप्त किए गए.