नगर निगम के वार्ड नंबर 6 की भाजपा पार्षद ऊषा शंखवार ने शनिवार को अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने शनिवार सुबह करीब 11 बजे कटोरा लेकर घर-घर भीख मांगी और लोगों को बताया कि विकास कार्यों के लिए उन्हें मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा है। इससे पहले ऊषा शंखवार ने लखनऊ जाकर मुंडन कराने की चेतावनी दी थी।