गांव सागवान से आबादी क्षेत्र में अत्यधिक जलभराव होने के चलते डीसी साहिल गुप्ता ने भिवानी मुख्यालय से एक इलेक्ट्रिक बोट सागवान भिजवाई है ताकि जरूरत के दौरान मदद ली जा सके। उल्लेखनीय है कि गांव सागवान में बहुत अधिक आबादी क्षेत्र जलभराव से प्रभावित है। अनेक परिवार वहां से सुरक्षित स्थानों पर गए हैं, लेकिन अभी भी अनेक परिवार गांव में हैं। लोगों का सामान सुरक्षित