सैनिक स्कूल में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को नवप्रवेशित कैडेट्स ने प्रतिभा की चमक बिखेरी. कक्षा छठी में नवप्रवेशित कैडेट्स के स्वागत एवं उनकी प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता को उजागर किया, बल्कि विद्यालय जीवन की नई शुरुआत को भी प्रेरणादायक बना दिया।