खबर रुदौली विधानसभा क्षेत्र की है, जहां पर शुक्रवार की सुबह से शाम 4 बजे तक बाढ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए विधायक रामचंद्र यादव स्थलीय निरीक्षण के लिए गांवों में पहुंच गए, इस दौरान विधायक ने बाढ़ प्रभावित कैथी माझा गांव, मंहगू का पूरवा, सल्लाहपुर, अब्बूपुर, सराय नासिर के बंधे पर ठहरे हुए लोगों से मुलाकात किया, इस दौरान कई बच्चे बुखार से पीड़ित मिले ।