गाजियाबाद कलेक्ट्रेट के बाहर राष्ट्रीय स्तर की पहलवान राखी आमरण अनशन पर बैठी हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल ने उनसे मुलाकात की। राखी ने 12 से अधिक राज्य और राष्ट्रीय स्तर के मेडल जीते हैं। उन्होंने भुवनेश शर्मा से प्रेम विवाह किया था। राखी का कहना है कि पति और ससुराल पक्ष ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है।