कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गाँव में खर पतवार के बीच एक किशोरी की लाश गुरुवार शाम मिली है।जानकारी मिलने पर एसपी, एएसपी, सीओ भारी पुलिस बल साथ पहुंचे हैं।मृतका की शिनाख्त शिवानी के रूप में हुई है जो बक्शीका पूरा की रहने वाली थी।परिवार के लोग भी रोते हुए पहुंचे हैं।उसी जगह से एक साइकिल भी मिली है।एसपी से मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही है।