संजीविनी नगर थाना पुलिस ने जैन टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक जय जैन के साथ साइबर ठगी कर संचालक को ही आरोपी बनाने वाले दो अरोपियो को सोमवार सुबह 9.30 बजे गिरफ्तार किया है।पीड़ित ने बताया की 18 अगस्त को दो युवकों ने गाड़ी बुक कराई फिर बुकिंग रद्द कर रु ले लिए।दूसरे दिन पश्चिम बंगाल पुलिस ने उनका अकॉउंट फ्रिज कर दिया।वही आज वही दो युवक ट्रांजक्शन कराने आये थे।