जिला मंडी के सराज विधानसभा के पंडोह इलाके के तांदी में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के साथ बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस अवसर पर दोपहर करीब 2 बजे जयराम ठाकुर ने कहा कि तांदी में भूमि 12 से 15 फीट नीचे धंस गई है। इसकी चपेट में दर्जनों लोगों के घर आ गए हैं और प्रतिदिन जमीन धंस रही है।