टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को 12 बजे से लखनपुर स्थित सभागार में जीएसटी छापे के समय कारोबारी स्टॉक की जब्ती और करारोपण कार्रवाई विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि छापा कार्रवाई के दौरान अघोषित कारोबारी स्टॉक का जब्त किया जाना उचित और न्याय संगत नहीं है। इससे कारोबारी गतिविधियां प्रभावित होती हैं।