नेशनल हाईवे 30 फरसगांव नगर के पास स्थित भैरव मंदिर के पास मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे रोड में खड़ी ट्रक के पीछे मनीष की यात्री बस टकरा गई। हादसे में बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया,हादसे में बस के हेल्पर को उंगली में मामूली चोट आई , फरसगांव थाना पुलिस ने घायल हेल्पर का फरसगांव अस्पताल में उपचार करवाया गया ।