बुधवार को एक बजे अगस्तमुनि से Hc प्रदीप रावत ने बताया कि बीती रात्रि थाना अगस्तमुनि में करीब साढ़े ग्यारह बजे सूचना प्राप्त हुई की चंद्रापुरी के पास ककोला नामक स्थान पर एक व्यक्ति खाई में गिरा है। घायल महेंद्र लाल पुत्र सते लाल उम्र 43 साल ग्राम ककोला को खाई से बाहर निकाला।