पुलिस मीडिया सेल नई टिहरी से शनिवार 2:20बजे मिली जानकारी के अनुसार SSP आयुष अग्रवाल द्वारा गैर जमानती वारंट अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ASP जेआर जोशी व CO नरेंद्रनगर के निर्देशन में देवप्रयाग पुलिस ने वारंटी यूनुस निवासी पीर जी वाली मस्जिद के पास रामपुर चुंगी जनपद हरिद्वार को रामपुर चुंगी के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया