रविवार को बालाघाट नगर सहित विधानसभा व तहसील क्षेत्र तथा आसपास के ग्रामीण अंचलों में परंपरागत आस्था और उल्लास के साथ मारबत पर्व मनाया गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बुराइयों और कुरीतियों का प्रतीक मानी जाने वाली मारबत की प्रतिमाएं सजाकर शोभायात्रा निकाली। सुबह करीब 10 बजे ढोल-नगाड़ों और लोकगीतों की धुन पर ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए।