सरकारी महकमा चाहे तो जिंदे को मुर्दा और मुर्दे को जिंदा कर दे श्रीनगर तहसील के नकोट बिलकेदार गांव में एक व्यक्ति के साथ इसी तरह की अनहोनी घटी। वह जिंदा रहते हुए भी खाता खतौनी में मुर्दा दर्शाया गया। जिन अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें जीवित रहते हुए साजिशन मुर्दा घोषित किया और करवाया उनके खिलाफ जांच की मांग को लेकर गोविंद सिंह बिष्ट जिलाधिकारी के दरबार पहुंचे।