केसरा में थार में बैठकर आए 4युवकों ने दीवार में टक्कर मारकर कट्टे से फायर कर दिया।शुक्रवार शाम 4बजे पुलिस ने बताया कि हंसराम गुर्जर ने मामला दर्ज कराया कि उनकी दीवार में कार ने टक्कर मारी और कार से वीरेंद्र,महेंद्र,रोहतास व महेश बाहर निकले।उन्होंने कार तेज नहीं चलाने की बात कही।तभी महेंद्र ने कट्टे से फायर कर दिया।पीड़ित ने पुलिस को छिना गया कट्टा सौंप दिया।