डीएम कार्यालय के ठीक सामने चिकन कारोबारियों डीएम जिंदाबाद के नारे लगाए दर्शन चिकन की दुकान बंद होने से दुकानदार नाराज हैं यह तस्वीर गुरुवार की शाम 4:00 की है जब चिकन कारोबारी ने कहा कि यहां हम अपनी बात रखने के लिए आए थे हमको यहां पर मौजूद एक अफसर ने शनिवार तक का समय दिया है उन्होंने कहा कि शनिवार को आपकी समस्या सुनी जाएगी चिकन कारोबारी इस बात को नारेबाजी की।