माकड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुमगांव गुडरीपारा निवासी महिला सगनतीन बाई मंडावी को सोमवार को दोपहर में घर में ही जहरीले पहाड़चिट्ठी सांप ने हाथ में काट लिया। करीब 3 बजे उसे परिजनों के द्वारा तत्काल उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है। पीड़ित महिला सगनतीन बाई घर के रखे चटाई को बाहर निकालकर रही थी, चटाई में सांप था जिसने हाथ में काट लिया ।