असौता गांव से शादी के नियत से नाबालिक लड़की का अपहरण कर लिया गया है। जिसके बाद परिजनों ने पहले तो काफी खोजबीन की। जब लड़की का कहीं कोई सुराग पता नहीं चला तो लड़की की मां रविवार की दोपहर 12 बजे थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए नगेल गांव के संतोष कुमार और राहुल कुमार के विरुद्ध पुलिस से शिकायत कर पुत्री को बरामद करने व दोषी पर कारवाई की मांग की।