बीड ताहरपुर के जंगल में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ तस्करों की हुई मुठभेड़ एक मजदूर घायल,25अगस्त सोमवार 7बजे मिली जानकारी से वनविभाग के कर्मचारियों ने ताहरपुर बीड के जंगल से गश्त के दौरान पकड़ी खैर की लकड़ी मौके से बरामद किए लकड़ी काटने के हथियार,बीड तारपुर के जंगल में वनविभाग के कर्मचारियों और खैर तस्करों की आपस में मुठभेड़ हो गई,जिसमें मजदूर घायल हो गया