गांव के चौकीदार गांव निवासी घनश्याम ने आरोप लगाया कि चौकीदार ने उससे बेवजह मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि शिकायत करने के बावजूद स्थानीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। घनश्याम ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई और चौकीदार पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि चौकीदार आए दिन गांव में झगड़ा करता है।