चरखी दादरी साइबर क्राइम पुलिस ने सौंफ कासनी निवासी रिटायर्ड फौजी से 77 हजार 500 रुपए की ठगी करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सभी आरोपी महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव सौंफ कासनी निवासी सूबे सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी।