चित्रकूट के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माराचंद्रा गांव में पीड़ित सुशील ने,अपनी बहन अन्नू के पति राजेन्द्र यादवऔर बहन के ससुराल वालों के विरुद्ध,थाने में तहरीर दिया है। रविवार 2 बजे आरोप लगाया की बहन के पति और उनके ससुराल पक्ष के लोगो ने,पहले मोबाइल में मैसेज भेजा कि, तुम्हारी बहन को जान से मार दूंगा,और उसे इतना मारा की उसकी आज रविवार सुबह 3 बजे मौत हो गई है।