राजसमंद में युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर मिला रुपयों और जरूरी दस्तावेजों से भरा पर्स थानाधिकारी को क्या सुपुर्द। राजसमंद में ईमानदारी की एक नई मिसाल कांकरोली सब्जी मंडी के बाहर गुंजोल निवासी मदन मेघवाल को सड़क पर एक पर्स पड़ा मिला। जब मदन ने वह पर्स खोला तो उसमें नगद 4610 रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य जरूरी।