रजपुरा विकासखंड के गांव चंदूनगला के ग्राम प्रधान और ब्लॉक के अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण और स्कूली बच्चों को मुख्य मार्ग पर पसरी गंदगी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई महीनो से ग्राम प्रधान और ब्लॉक के अधिकारियों से शिकायत की गई है। लेकिन जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दे रहे है।