दुर्गा नगर रोड पर रात 9 बजे के लगभग दो सांड आपस में लड़ रहे थे, इसी दौरान एक सांड नाले में जा गिरा, करीब 5 फीट गहरे नाले में फस गया, जो खुद अपने आप से बाहर नहीं निकल पा रहा था। सूचना मिलने के बाद पार्षद प्रतिनिधि संजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने रसिया सांड को बांधी और उसके बाद जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाल लिया।