10 सितंबर दिन बुधवार दोपहर 3:30 बजे बस्सी क्षेत्र बांसखोह झलमोहनपुरा पाटन भटेरी श्यामपुर अन्य गांव में लगातार बारिश के दौरान बाजरे की फसल चौपट हो गई। इस दौरान किसान कैलाश शर्मा, बाबूलाल मीणा, गिर्राज मीणा , किसीनो ने जानकारी देते हुए बताया ।कि दिन रात मेहनत करने के बावजूद भी कोई फायदा नहीं मिल प्रशासन से निवेदन है कि हमारी फसलों का हमें मुआवजा दिलाएजाए।