बनमा ईटहरी प्रखंड के सरबेला गांव में किसानों को धान की खेती में गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार की रात बिजली पोल से तारों की चोरी हो गई। इस चोरी से किसानों की धान की बिचड़ा और रोपाई की तैयारी प्रभावित हुई है।सरबेला-मुबारकपुर स्थित सिमाना बहियार के पश्चिमी भाग में स्थित खेतों में बिजली की सुविधा थी।