पुवायां थाना क्षेत्र के गांव नत्थापुर में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को पीट कर घायल कर दिया और तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मारपीट में घायल व्यक्ति को मंगलवार की दोपहर ढाई बजे के लगभग मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। पीड़ित राजेंद्र पुत्र झब्बूलाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया गांव के रहने वाले श्रीकेशन, कर्मवीर, राजवीर ने मारपीट की।