गाडरवारा तहसील के अंतर्गत शिवानंद दादा जी के भक्तों द्वारा नर्मदा पर हैप्पी मैरिज गार्डन में दादा नाम के मेला के आयोजन में भाग लिया है 10 जुलाई से 29 अगस्त तक यह आयोजन चल रहा है पहले भी गाडरवारा तहसील में शिवानंद दादा जी ने दादा नाम का मेला का आयोजन किया था साईं खेड़ा में नर्मदा परिक्रमा में चल रहे दादा शिवानंद जी नर्मदापूरा में कर रहे बड़ा आयोजन,