मनावर में दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन भक्ति और उल्लास के माहौल में हुआ। ढोल-बाजों की थाप और जयकारों के बीच श्रद्धालु गणेश प्रतिमाओं को मान नदी तट तक लेकर पहुंचे।क्रांति पैनल की सबसे बड़ी प्रतिमा का विसर्जन शनिवार शाम 4 बजकर 20 मिनट पर हाइड्रा मशीन से मान नदी में किया गया। इसे देखने बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे।