हमीरपुर मौदहा में कंस बध मेला व बारावफात के मद्देनजर चित्रकूट धाम मंडल के DIG राजेश एस ने भारी पुलिस बल के साथ मौदहा कस्बे का जायजा लिया भ्रमण के दौरान वह कंस बध स्थल का भी निरीक्षण किया उन्होंने मेला व बारावफात को शांति व सद्भाव से मनाने की अपील की यह जानकारी गुरुवार को6 बजे मिली