अंजड़ कृषि उपज मंडी में शुभ मुहूर्त में मंडी प्रांगण में कपास खरीदी का शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम भगवान बलराम का पूजन कर कपास व्यापारी संघ व किसानों की उपस्थिति में मंडी सचिव अनिल उजले द्वारा पुजन कर कपास खरिदी का शुभारंभ किया किसानों के द्वारा मंडी में कपास खरिदी में अपना कपास लाया गया पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुजन करवाया गया है।