उदयपुर से सीईटी परीक्षा देकर बांसवाड़ा अपने घर लौट रहे बाईक सवार विद्यार्थी का सलूंबर मेगा हाइवे पर अदकालिया चौराहे से आगे नहर पुलिए के समीप उदयपुर की ओर जा रही कार व बाईक के बीच में टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार धीरज (22) निवासी छोटी सरवन बांसवाड़ा की मौके पर मौत हो गई तथा अन्य मोटरसाइकिल सवार गिरधारीलाल तथा अंबालाल निवासी छोटी सरवन बांसवाडा घायल हों