मनेर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मनेर खानकाह् के परिसर में ईद उल मिलादुन नबी के अवसर पर सालाना उर्स मुबारक का आयोजन किया गया। जिसमें मखदूम साहब और मोहम्मद साहब से जुड़े वस्तुओं का अकीदतमंदों ने जियारत (दर्शन) किया। सालाना उर्स मुबारक शुक्रवार की सुबह 9:00 से शुरू हुई। इस मौके पर काफी संख्या में महिला और पुरुष अक़ीदतमंद शामिल रहे।