सीओ इगलास महेश कुमार ने सोमवार शाम को चार बजे बताया कि रविवार रात्रि में पिसावा थाना में तैनात दारोगा गौरव कुमार जलोखरी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गस्त करने के लिए गए थे। आरोप है कि इस दौरान गांव के भीष्मपाल उर्फ विकास पुत्र वीरेंद्र ने उनकी बाइक को रोक लिया तथा जान से मारने की नीयत से दारोगा के ऊपर फायर झौंक दिया। गनीमत रही कि दारोगा बाल बाल बच गए।