पूरनपुर तहसील क्षेत्र में शारदा नदी एक बार फिर तबाही मचाने पर उतारू है। चंदिया हजारा, सिद्ध नगर, शास्त्री नगर, भरतपुर, मुरैनिया और गांधी नगर सहित लगभग एक दर्जन गांवों के लोग नदी की कटान और बढ़ते जलस्तर से परेशान हैं। नदी का पानी गांव में घुसने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खेत और फसल नदी में समा रही हैं।