जैन समाज के सबसे बड़े पर्व दश लक्षण महापर्व के दूसरे दिन मार्दव धर्म का आयोजन हुआ। सुबह से मंदिरों में अभिषेक व शांतिधारा हुई। शाम को दिगंबर नशियां मंदिर सहित शहर के सभी जैन मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम हुए। नशियां मंदिर में अखिल भारतीय दिगंबर महिला परिषद ने माता सीता की अग्निपरीक्षा पर भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति दी, जिसे देख श्रद्धालु भावविभोर हो गए।