मंदसौर जिले के गांधी सागर में हॉट एयर बैलून में लगी आग इस दौरान बैलून में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सांसद सुधीर गुप्ता गरोठ विधायक चंद्रर सिंह सिसोदिया मौजूद थे बड़ी घटना होती हुई टली,इस मामले में मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने कहा कि कुछ माध्यमों में एयर बैलून के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है जो कि गलत है,