ग्राम देवलिया कलां व माताजी का खेड़ा,लामगरा,बगराई,गनाहेड़ा,निमेड़ा व अन्य गांवो में किसानों की फसल को जंगली सूअर और नील गाय नुकसान पहुंचा रही है।जिससे किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है।फसले नष्ट हो रही है।शुक्रवार को शाम 4 बजे किसानों ने जंगली सूअर और नील गाय से हो रहे फसल के नुकसान का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।